International News : गिनी में एक फुटबॉल मैच के दौरान जमकर हिंसा, 50 से ज्यादा लोगों की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

गिनी में एक फुटबॉल मैच के दौरान जमकर हिंसा, 50 से ज्यादा लोगों की मौत

Renu Upreti
1 Min Read
Fierce violence during a football match in Guinea, more than 100 people died

पश्चिमी अफ्रीका देश गिनी में एक फुटबॉल मैच के दौरान जमकर हिंसा हुई है। यहा फैंस की आपस में झड़प हो गई है। इस झड़प में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय अस्पताल के सूत्रों ने इस घटना को लेकर एएफपी को बताया कि रविवार को गिनी के दूसरे सबसे बड़े शहर एन जेरेकार में एक फुटबॉल मैच के दौरान फैंस के बीच झड़प में दर्जनों लोग मारे गए हैं।

सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल

सोशल मीडिया पर हिंसा के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियो में मैच के बाहर सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल दिख रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने एन, जेरेकोर पुलिस स्टेशन में भी तोड़फोड़ की और आग लगा दी।

रेफरी ने दिया विवादित बयान फिर हुई हिंसा

एक प्रत्यक्षदर्शी ने मीडिया रिपोर्ट में बताया कि हिंसा मैच रेफरी की ओर से एक विवादित निर्णय देने के बाद शुरु हुई। इसके बाद फैंस भड़क गए और फिर जमकर हिंसा हुई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह मैच गिनी के जुंटा नेता ममादी डौंबौया के सम्मान में आयोजित एक टूर्नामेंट का हिस्सा था।

Share This Article