पिटकुल के झाझरा में स्थित सब स्टेशन में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटे देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड ने घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जांच कमेटी का गठन
घटना बुधवार दोपहर की है। पिटकुल के एमडी ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग पर काबू पाने के लिए जैसे ही टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि दो ब्रेकर और बस जलने से सब स्टेशन में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
कई जगहों में देर रात हुई बिजली आपूर्ति शुरू
दोपहर दो बजे से कई इलाकों की बिजली अपूर्ति ठप रही। देर रात कुछ जगहों पर बिजली आपूर्ति शुरू हुई। मामले में मुख्य अभियंता एचएस ह्यांकी, अनुपम सिंह और डीपी सिंह की जांच समिति गठित की गई है। समिति 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।