आंध्र प्रदेश में रविवार को दो ट्रेनों की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह दुर्घटना आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिला स्थित कंटाकापाली व आलामंडा स्टेशनों के बीच हुई है।
इस हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिजनों के केंद्र सरकार और आंध्र प्रदेश के सीएम ने मुआवजा देने का ऐलान किया है। इस हादसे को लेकर पीएम मोदी ने रेल मंत्री से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया।
रेल मंत्री घटना को लेकर काफी गंभीर
इस रेल दुर्घटना को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव काफी गंभीर दिखाई दे रहे हैं। उन्होनें घटना के बाद कल रात दिल्ली में वॉर रूम से स्थिति का जायजा लिया।
ऐसे हुआ रेल हादसा
बता दें कि विशाखुपत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन विशाखापत्तनम से अपने निर्धारित समय पर रवाना हुई। वहीं, विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन 15 मिनट बाद रवाना हुई। विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन कांटकापाली व अलमांडा स्टेशन से 200 मीटर की दूरी पर खड़ी थी। इसी दौरान इसी ट्रैक पर आ रही विशाखापत्तनम-रायगडा पैसेंजर ट्रेन को टक्कर मार दी। इस टक्कर से विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन का इंजन भी पटरी से उतर गया।
केंद्र सरकार देगी मुआवजा
केंद्र सरकार ने रेल हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ितो के परिजनों को 10-10 लाख रूपये, जबकि गंभीर रुप से घायलों को दो-दो साख और मामूली रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रूपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।