National : कोरोना के डर से बेटियों ने घर में छुपा दिया पिता का शव, ऐसे हुआ खुलासा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कोरोना के डर से बेटियों ने घर में छुपा दिया पिता का शव, ऐसे हुआ खुलासा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

मुंबई से सटे पालघर जिले के विरार में एक दिल दहला देने वाली दुखद घटना सामने आई है। बेटियों ने कोरोना से मौत की आशंका और क्वारंटीन होने के भय से अपने पिता का शव चार दिन तक घर में ही रखा। पुलिस ने बताया कि बेटियों को डर था कि पिता की मौत के बाद उनकी जांच की जाएगी और संक्रमित मिलने पर उन्हें क्वारंटीन में रखा जाएगा।

अरनाला सागरी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजू माने ने कहा कि सेवानिवृत्त राशन अधिकारी हरिदास सहरकर का क्षत-विक्षत शव बुधवार को विरार के गोकुल कस्बे में उनके घर से मिला। पूरा मामला तब सामने आया जब सहरकर की छोटी बेटी स्वप्नाली ने दिन में नवापुर में समुद्र में छलांग लगा दी और स्थानीय लोगों ने उसे बचा लिया।

उन्होंने कहा कि जांच से पता चला कि सहरकर की रविवार को घर पर ही मौत हो गई थी, जिसके बाद परिवार ने इस डर से उनके शव को घर पर रख दिया था। उन्होंने कहा कि मृतक व्यक्ति की बड़ी बेटी विद्या ने नवापुर में समुद्र में कूदकर आत्महत्या कर ली और उसका शव पुलिस ने बरामद कर लिया है।

Share This Article