सिनेमाघरों में 10 जनवरी को सोनू सूद(Sonu Sood) की फिल्म फतेह (Fateh) ने दस्तक दी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर साउथ के एक्टर राम चरण की पैन इंडिया फिल्म गेम चेंजर से टक्कर देखने को मिली। तो वहीं बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 पहले से ही मौजूद है।
इस सब के बीच सोनू सूद की फिल्म की काफी स्लो शुरुआत हुई। पहले दिन फिल्म कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई। तो वहीं वीकेंड में फिल्म की कमाई में और भी ज्यादा गिरावट आ गई। फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन(Fateh Box Office Collection Day 2) अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 जितना रहा।
फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन (Fateh Box Office Collection Day 2)
खबरों की माने तो पहले दिन फतेह ने 2.4 करोड़ से ओपनिंग की थी। बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धीमी शुरुआत के चलते मेकर्स ने अनुमान लगाया था कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आएगा। हालांकि दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन पहले दिन से भी कम देखने को मिला। फिल्म ने दो करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म की टोटल कमाई 4.4 करोड़ हो गई है।
‘पुष्पा 2’ के जितना किया कलेक्शन
बता दें कि इस शनिवार पुष्पा 2 ने भी दो करोड़ की कमाई की है। तो वहीं सोनू सूद की फिल्म का कलेक्शन शनिवार को पुष्पा 2 के बराबर ही रहा है। बता दें कि पुष्पा 2 फिल्म को रिलीज हुए 38 दिन हो गए है। पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कब्जा कर रखा है।
‘फतेह’ की स्टार कास्ट (Fateh Starcast)
इस फिल्म से सोनू सूद बतौर डायरेक्टर इंडस्ट्री में कदम रख रहे है। इस फिल्म में सोनू सूद के अलावा जैकलीन फर्नांडीस मुख्य भूमिका में है। इसके साथ ही नसीरुद्दीन शाह और विजय राम भी अभिनय करते नजर आएंगे।