रुद्रपुर : लखीमपुरी खीरी में किसानों के साथ हुई क्रूरता का सबसे ज्यादा असर उधमसिंह नगर में देखने को मिल रहा है। किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है. उधमसिंह नगर किसानों का जिला है। यहां अधिकतर किसान निवास करते हैं और खेती करते हैं। सबसे ज्यादा इस घटना को लेकर आक्रोश उधमसिंह नगर जिले के किसानों में देखने को मिल रहा है। बता दें कि बीती रात ही किसानों ने जगह जगह प्रदर्शन किया औऱ सरकार का पुतला फूंका।
वहीं किसान सरकार को माफ करने के मूड में नहीं हैं। आज सोमवार को लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने और हत्या के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने रुद्रपुर में डीएम ऑफिस के बाहर धरना शुरू कर दिया है। इस दौरान किसानों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
धरना प्रदर्शन करते हुए किसानों ने यूपी की योगी सरकार और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों के आंदोलन के मद्देनजर भारी संख्या में डीएम कार्यालय के गेट पर पुलिस को तैनात किया गया है।