रेरा को लेकर किसानों का गुस्सा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हल्द्वानी में रेरा के विरोध में किसानों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर समर्थन एकत्रित किया। इसके साथ ही आने वाले दिनों में प्रशासन के विरोध में विशाल रैली का ऐलान भी किया।
रेरा को लेकर किसानों में आक्रोश
बता दें हल्द्वानी में युवा किसान संघर्ष समिति का पिछले 21 दिनों से रेरा के खिलाफ आंदोलन जारी है। जिसके बाद मंगलवार को युवा किसान संघर्ष समिति ने तहसील परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया।
आठ सितंबर को किया रैली निकालने का ऐलान
इस दौरान संघर्ष समिति के संयोजक ललित जोशी ने कहा कि जिस तरह प्राधिकरण द्वारा रेरा एक्ट लागू करके किसानों को परेशान किया जा रहा है उसका जवाब आगामी आठ सितंबर को बड़ी रैली के रूप में दिया जाएगा।
ललित जोशी ने कहा कि जिस तरह हल्द्वानी में रेरा के नाम पर प्रशासन ने किसानों को प्रॉपर्टी का काम करने वाले और तहसील से लेकर कई ऐसे रोजगार करने वाले लोगों को परेशानी में लाकर खड़ा कर दिया है। उसका जवाब अब प्रशासन को जनता देगी।
हस्ताक्षर अभियान चलाकर किया समर्थन इकट्ठा
संघर्ष समिति के संयोजक ललित जोशी ने बताया कि 21 दिन से जिले के विभिन्न स्थानों पर हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से समर्थन इकट्ठा किया जा रहा है। जिसके बाद अब आगामी आठ सितंबर को एक बड़ी व्यापक रैली इसके विरोध में निकली जाएगी।