अपनी मांगो को लेकर हजारों किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे थे। हालांकि उन्हें दलित प्रेरणा स्थल पर रोका गया है। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से लंबी बातचीत के बाद किसानों ने तय किया है कि वो फिलहाल प्रेरणा स्थल पर अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। इसके बाद अब दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लगाए गए बैरिकेड्स हटा दिए हैं।
किसान नेता चौधरी बी. सी प्रधान का बड़ा बयान
किसान नेता चौधरी बी. सी प्रधान का बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहन है कि प्रशासन से बातचीत के बाद फैसला लिया गया है कि वो लोग दलित प्रेरणा स्थल के अंदर अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे, जब तक कि उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती। अगर मांगे जल्द पूरी नहीं हुई तो एक फिर फिर दिल्ली कूच करेंगे। इस बार आर-पार की लड़ाई है।
बता दें कि किसान नेताओं को जिला प्रशासन, नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि उनकी मांगे यूपी के मुख्य सचिव तक पहुंचाई जा रही है। तब तक किसान सड़क से हटकर दलित प्रेरणा स्थल पर चले जाएंगे।