ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने अधिकारियों से बातचीत की और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। हालांकि जब वो घटना स्थल पर पहुंचे तो वहां लोग उन्हें देखकर मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। इस वीडियो को आप पार्टी के विधायक और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शेयर कर सवाल उठाया है।
सौरभ भारद्वाज ने किया ट्वीट
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें जब देश के पीएम मोदी घटनास्थल पर पहुंचके हैं तो वहां लोग उन्हें देखकर मोदी-मोदी के नारे लगाने लगते हैं इसी वीडियो को सौरभ भारद्वाज ने शेयर कर लिखा कि, सैकड़ो देशवासी इनकी लापरवाही के कारण मारे गए, सैकड़ो परिवार उजड़ गए और यह मोदी- मोदी के नारे लगवा रहें हैं । कोई इतना निर्दयी कैसे हो सकता हैं ?