National : ज्ञानवापी परिसर में साइंटिफिक सर्वे पर बढ़ा स्टे, अब कल होगी सुनवाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ज्ञानवापी परिसर में साइंटिफिक सर्वे पर बढ़ा स्टे, अब कल होगी सुनवाई

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Extended stay on scientific survey in Gyanvapi campus, now hearing will be held tomorrow

ज्ञानवापी परिसर में साइंटिफिक सर्वे पर स्टे बढ़ गया है। कोर्ट ने सुनवाई के लिए गुरूवार को फिर समय दिया है। ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कि एएसआई के अतिरिक्त निदेशक ने आज इलाहाबाद में एक हलफनामा दायर किया है, जिसमें कहा गया है कि सर्वेक्षण के दौरान संरचना को कोई क्षति नहीं होगी। एएसआइ सर्वेक्षण कल तक नहीं होगा। इस मामले पर कल दोपहर 3.30 पर कोर्ट फिर से सुनवाई करेगी।

ज्ञानवापी परिसर के सर्वे पर लगी रोक

आज बुधवार को दो सत्रों में करीब साढ़े चार घंटे से अधिक समय तक मामले की सुनवाई के बाद मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति प्रीतिकर दिवाकर ने स्टे बढ़ाने का आदेश सुनाया। इससे पहले भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अपर निदेशक आलोक त्रिपाठी ने कहा कि जीपीआर से जमीन के भीतर की जांच होती है। अनुमति मिली तो 31 जुलाई तक सर्वे पूरा होगा। अब सुवाई गुरूवार 3.30 पर होगी।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारी ने कहा

वहीं बता दें कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारी ने कहा कि सर्वे में संपत्ति रिकॉर्ड की जाती है। छोटी मशीन से सैंपल विशेषज्ञ बताते हैं। फोटोग्राफी में क्लोजअप लिया जाता है। जीपीएस में लंबाई चौड़ाई पता करते हैं। कोर्ट में दोबारा 4.40 बजे सुनवाई शुरू हुई।  वहीं मंदिर पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा कि माडर्न तकनीकी से बिना किसी नुकसान के स्ट्रक्चर की जांच हो सकती है।

TAGGED:
Share This Article