देश में टमाटर महंगे है, आसमान छुते दामों के कारण उन्हें खरीदना हर किसी के बस में नहीं है। ऐसे में कई बार किसानों के लिए किसानी करना घाटे का सौदा समझा जाता है। लेकिन पुणे जिले में पालघर गांव के किसान तुकाराम गायकर की इस बार लॉटरी लग गई है। टमाटर के ऊंचे दामों ने तुकाराम को मालामाल कर दिया है। महिने में ही किसान तुकाराम टमाटर बेचकर करोड़पति बन गया है।
पाचघर में खेती के लिए बेहतर जमीन
महाराष्ट्र के पुणे जिले की जुन्नर तहसील का एक छोटा सा गांव है पाचघर जहां तुकाराम किसानी करता है। राज्य में सबसे अधिक बांध पाचघर तहसील में है। यहा काली मिट्टी वाली जमीन है और पानी भी भरपूर रहता है जिस कारण यहां प्याज और टमाटर की अच्छी खेती होती है।
12 एकड़ जमीन में की टमाटर की खेती
किसान तुकाराम भागोजी गायकर के पास 18 एकड़ जमीन है जिसमें से 12 एकड़ जमीन में उसने टमाटर की खेती की। इसी टमाटर की खेती ने इलाके की 100 से ज्यादा महिलाओं को रोजगार दिया है। किसान तुकाराम गायकर ने भी तक 13 हजार टमाटर की बिक्री से सवा करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की है।
एक दिन में कमाए 18 लाख
जानकारी के अनुसार तुकाराम को एक दिन में एक कैरेट टमाटर के लिए 2100 रूपये मिले। ऐसे में उसने एक दिन में 900 क्रेट बेची जिससे उसे एक दिन में 18 लाख रूपये मिले। जिस कारण वह टमाटर बेचकर महिने में करोड़पति बन गया।