राम मंदिर दर्शन के लिए हर दिन लगभग एक लाख भक्त अयोध्या आ सकता हैं। मंदिर के उद्घाटन में शुरूआत मे काफी भक्त दर्शन के लिए आ सकते हैं। ऐसे में श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का अनुमान है कि हर सेंकेड में लगभग तीन भक्तों को रामलला के दर्शन करना का अवसर मिलेगा।
हर सेंकेड लगभग तीन भक्त करेंगे दर्शन
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार मंदिर को शुरूआती चरण में हर दिन लगभग आठ से दस घंटे तक के लिए खोलने पर सहमति बन सकती है। भक्तों को तीन से चार पंक्ति में रामलला के दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा। हर सेंकेड में लगभग तीन भक्तों को रामलला के दर्शन करना का आवसर मिलेगा।
रोजगार और व्यापार में हुई बढ़ोतरी
बता दें कि केंद्र और उत्र प्रदेश के धार्मिक स्थलों के विकास का असर दिखने लगा है। अयोध्या, काशी औक मथुरा सहित पूरे उत्तर प्रदेश में धार्मिक पर्यटन बढ़ा है। केंद्र सरकार के आंकड़ो के अनुसार 2022 में पूरे देश के घरेलू पर्यटन का पांचवां हिस्सा अकेले उत्तर प्रदेश को प्राप्त हुआ है। इसमे लगभग पंच प्रतिशत हिस्सा अकेले वाराणसी को मिला है। इन स्थानों पर रोजगार और व्यापार में भी बढ़ोतरी हुई हैं।