Esha Deol Bharat Takhtani: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी अभिनेत्री ईशा देओल से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। खबर है की ईशा और उनके पति भरत एक दूसरे से अलग हो रहे हैं। बता दें की कई साल डेट करने के बाद 29 जून 2012 में उन्होंने बिजनेसमैन भरत तख्तानी के साथ साथ फेरे लिए थे। ऐसे में 12 साल बाद कपल ने अलग होने का फैसला लिया है।
Esha Deol Bharat Takhtani 12 साल बाद हुए अलग
ईशा देओल और बिजनेसमैन भरत तख्तानी ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है। खबरों की माने तो इस बात की जानकारी ईशा और भरत ने एक नोट साझा कर दी हैं। उन्होंने लिखा ‘आपसी सहमति से हम दोनों ने अलग होने का निर्णय लिया है। इस बदलाव के बाद हमारे जीवन में हमारे दोनों बच्चों का हित सबसे इम्पोर्टेन्ट होगा।’
साल 2002 में किया ईशा ने डेब्यू
बता दें की ईशा देओल बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों में से एक हैं। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने साल 2002 में की थी। फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे में आफताब शिवदासानी के साथ उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि अपने परिवार की तरह वो इंडस्ट्री में ज्यादा पहचान नहीं बना पाई।