ओडिशा में शुक्रवार को तीन ट्रेनें आपस में टकरा गई। इस भीषण हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत की सूचना है। ये हादसा बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच हुआ । आजादी के बाद से यह अब तक की सबसे बड़ी रेल दुर्घटना है। लेकिन इससे पहले भी कई बार रेल दुर्घटना देखी गई है जिसनें लोगों को दहला दिया था। आईये जानते हैं कब-कब ऐसी दुर्घटनाएं देखने को मिली है।
1995 में दो ट्रेन आपस में टकराई
20 अगस्त 1995 को फिरोजाबाद के पास दो ट्रेन आपस में टकरा गई। ये हादसा पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और खड़ी कालिंदी एक्सप्रेस के बीच हुआ । इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 305 के करीब थी।
चक्रवात में बही पैसेंजर ट्रेन
23 दिसंबर 1964 का हादसा दिल दहला देने वाला था। रामेश्वरम में चक्रवात में पंबन धनुषकोडी पैसेंजर ट्रेन के बह गई जिसमें 126 यात्री मारे गए थे।
1981 में बागमती में गिरी ट्रेन
6 जून 1981 जब बिहार को सबसे घातक ट्रेन दुर्घटना का सामना करना पड़ा था। ब्रिज को पार करते हुए ट्रेन बागमती नदी में जा गिरी थी। इस हादसे में 750 लोगों ने अपनी जान गंवाई।
26 नवंबर 1998 का हादसा
पंजाब के खन्ना में जम्मू तवी सियालदह एक्सप्रेस पटरी से उतरे फ्रंटियर गोल्डन टेंपल मेल की तीन डिब्बों से टकरा गई। इस हादसे में 212 लोग मारे गए थे।
2 अगस्त 1999 का हादसा
2 अगस्त 1999 को ब्रह्मपुत्र मेल उत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल के गैसल स्टेशन पर खड़ी अवध असम एक्सप्रेस से टकरा गई, जिसमें 285 लोग मारे गए और 300 के करीब घायल हुए थे।
ब्रीज में हावड़ा-राजधानी एक्सप्रेस पलटी
9 नवंबर 2002 को रफिगंज के धावे नदी के ऊपर बने ब्रीज में हावड़ा-राजधानी एक्सप्रेस पलट गई, जिसमें 140 लोग मारे गए थे।
28 मई 2010 का ट्रेन हादसा
मुंबई जा रही ट्रेन झारग्राम के पास पटरी से उतर गई थी और सामने से आ रही एक मालगाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में 148 यात्री मारे गए थे।
जब उतरे 14 डिब्बे पटरी से
20 नवंबर 2016 को पुखरायन में इंदौर राजेंद्र नगर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए जिसके कारण 152 लोगों की मौत हुई और 260 घायल हुए थे।
2 जून 2023 में ओडिशा हादसा
वहीं 2 जून 2023 को तीन ट्रेनें बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर होने से 288 लोगों की मौत हो गई और हजारों की संख्या में लोग घायल हुए।