National : गंभीर एयर टर्बुलेंस के कारण लंदन से सिंगापुर जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, एक यात्री की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

गंभीर एयर टर्बुलेंस के कारण लंदन से सिंगापुर जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, एक यात्री की मौत

Renu Upreti
1 Min Read
Emergency landing of plane going from London to Singapore due to air turbulence
Emergency landing of plane going from London to Singapore due to air turbulence

लंदन से आ रही सिंगापुर एयरलाइंस की एक उड़ान को गंभीर एयर टर्बुलेंस के कारण मंगलवार को बैंकॉक में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। विमान में सवार एक यात्री की मौत हो गई और 30 से ज्यादा पैसेंजर के घायल होने की सूचना है।

हालांकि सिंगापुर एयरलाइंस ने मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी नहीं दी है कि कितने लोग घायल हुए हैं लेकिन बताया जा रहा है कि 30 लोग घायल हुए हैं। वहीं, एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि बोइंग 777-300ER विमान 211 यात्रियों और 18 चालक दल के साथ सिंगापुर जा रहा था, जब इसकी आपातकालीन लैंडिंग कराई गई।

एयर टर्बुलेंस भयावह घटना

विमानन क्षेत्र में एयर टर्बुलेंस शब्द का अक्सर इस्तेमाल होता है। यह भयावह घटना होती है जिससे विमान का पायलट भी बचना चाहता है। यात्रियों के लिए तो यह बेहद डराने वाला अनुभव होता है। टर्बुलेंस असल में एयर फ्लो में दबाव और रफ्तार में आया अचानक परिवर्तन होता है, जिससे विमान को धक्का लगता है। विमान चलते-चलते ऊपर-नीचे हिलने लगता है। टर्बुलेंस की वजह से मामूली झटके महसूस किए जा सकते हैं, जिसके नतीजे बेहद भयावह भी हो सकते हैं।

Share This Article