Dehradun : उत्तराखंड में हाथियों की मौत का सिलसिला जारी, ट्रेन की चपेट में आकर हाथी के बच्चे की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में हाथियों की मौत का सिलसिला जारी, ट्रेन की चपेट में आकर हाथी के बच्चे की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

देहरादून : उत्तराखंड में हाथियों की मौत का सिलसिला जारी है। आए दिन कभी ट्रेन की चपेट में आकर तो कभी करंट लगने से हाथियों की मौत हो रही है। ताजा मामला लच्छीवाला वन रेंज के अंतर्गत खैरी वनवाह का है जहां रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से हाथी के बच्चे की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और। पशु चिकित्सकों की टीम को मौके पर बुलाया गया। वहीं अब डॉक्टरों की हाथी के बच्चे का पोस्टमार्टम कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार रेंज अधिकारी लछीवाला घनानंद उनियाल ने जानकारी दी कि रेलवे ट्रैक से सुबह 4.30 बजे के करीबन नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन गुजरती है। इस ट्रेन की चपेट में आकर हाथी के बच्चे की मौत हो गई। बताया कि वन विभाग के गश्ती दल को इसकी जानकारी मिली है। दुर्घटना लच्छीवाला वन रेंज के अंतर्गत खैरी वनवाह-कांसरो पुल के नजदीक हुई है। उन्होंने बताया कि हाथी के बच्चे की उम्र लगभग ढाई वर्ष होगी। पोस्टमार्टम के बाद पूरी स्थिति साफ हो पाएगी। फिलहाल, वन विभाग के उच्च अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।

Share This Article