National : भारत के पांच राज्यों में चुनाव की तारीख का ऐलान, इस दिन आएंगे नतीजे सामने - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भारत के पांच राज्यों में चुनाव की तारीख का ऐलान, इस दिन आएंगे नतीजे सामने

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Election Commission made changes, now voting will be held in Rajasthan on 25th November

भारत के पांच राज्यों में साल के आखिरी तक विधानसभा चुनाव होने हैं, जिनकी तारीख का आज ऐलान हो गया है। पांच राज्यों की 679 सीटों के लिए चुनाव नवंबर से दिसंबर के मध्य होंगे।

पांच राज्यों में चुनाव की तारीख

मिजोरम में 7 नवंबर को होंगे चुनाव

छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर

मध्यप्रदेश में 17 नवंबर

राजस्थान में 23 नवंबर

तेलंगाना में 30 नवंबर

पांचो राज्य में मतगणना

पांचो राज्य में मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

8.2 करोड़ पुरूष और 7.8 करोड़ महिला मतदाता

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस समय मिजोरम में 8.52 लाख, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़, मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.2 करोड़ और तेलंगाना में 3.17 करोड़ मतदाता हैं। इन सभी को मिलाया जाए तो कुल 8.2 करोड़ पुरूष और 7.8 करोड़ महिला मतदाता हैं।

दिव्यांगों को मिलेगी सुविधा

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के आगामी विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “… PwD के कुल मतदाताओं की संख्या 17.34 लाख है, अगर वे मतदान केंद्र पर आकर मतदान नहीं कर सकते हैं तो उन्हें उनके घर से भी मतदान करने की सुविधा मिलेगी…”

TAGGED:
Share This Article