चुनाव आयोग ने इस साल कुछ ही दिनों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख में बदलाव किया है। ये बदलाव राजस्थान में होने वाले चुनाव की तारीख में किया गया है।
अब 25 नवंबर को होगा मतदान
बता दें कि पहले राजस्थान में विधानसभा चुनाव 23 नवंबर को होना था लेकिन अब ये चुनाव 25 नवंबर को होगा। हालांकि वोटो कि गिनती 3 दिसंबर को ही होगी। बताया जा रहा है कि विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने पत्र लिखकर चुनाव आयोग से मतदान की तारीख बदलने की मांग की थी जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।