सूडान से लगातार भारतीयों को रेस्क्यू किया जा रहा है। ऑपरेशन कावेरी के तहत अब तक 2300 से अधिक भारतीयों को भारत लाया जा चुका है। भारतीय वायु सेना लगातार अपने देशवासियों को बचाने की पूरी कोशिश कर रही है। वहीं अपने वतन लौने पर भारत के नागरिक भी काफी खुश हैं। वहीं अब 102 वर्ष से अधिक आयु के एक बुजुर्ग को सूडान से भारत लाया गया है। जिनमें कई सारे बुजुर्ग भी शामिल हैं।
व्हीलचेयर पर सुरक्षित भारत आए बुजुर्ग
सूडान में फंसे भारतीयों को सम्मानपूर्वक और सुरक्षित वापस उनके वतन लाया जा रहा है। वहीं अब इस लिस्ट में कई सारे बुजुर्ग भी शामिल हैं। हाल ही में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपने ट्विटर हैंडर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, “सूडान से निकाले जा रहे हमारे वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान।” ट्वीट की गई फोटो में सेना के जवान वरिष्ठ नागरिकों को व्हीलचेयर पर ले जाते नजर आ रहे हैं।
वायुसेना के विमानों में 1400 से अधिक भारतीय हुए रेस्क्यू
बताया जा रहा है कि अब तक भारतीय वायुसेना के विमानों में 1400 से अधिक भारतीयों का रेस्क्यू किया जा चुका है। वायुसेना ने बताया, “पिछले कुछ दिनों में भारतीय वायुसेना के विमानों में लगभग 1,400 भारतीयों को निकाला गया है, दो C-130J विमानों ने 260 कर्मियों को निकाला है, जिनमें 90 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और 102 वर्ष से अधिक आयु के एक बुजुर्ग शामिल हैं।”
लोगों ने बयां किया अपना दर्द
15 अप्रैल से ही सूडान में यह सेना और अर्ध-सैनिक बलों के बीच छिड़े संघर्ष के कारण सूडान में गृह युद्ध की स्थिति बन गई है। वहां पर बसे नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहां से लौटे भारतीयों का कहना है कि उनके पास खाने के लिए खाना और पानी तक नहीं था। उनके पैसे और गाड़ी भी छीन ली गई थी। कई लोगों ने बताया कि उन्हें शौचालय के पानी से अपनी प्यास बुझानी पड़ी थी।