Ek Deewane Ki Deewaniyat Ott Release: रोमांटिक ड्रामा फिल्म एक दीवाने की दीवानियत’ ने 21 अक्टूबर दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। हर्षवर्धन राणे(harshwardhan rane) और सोनम बाजवा की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ‘थामा’ से टक्कर मिली।
रिलीज के बाद से ही फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धमाल मचा रही है। हालांकि कुछ लोग इसे देखने के लिए इसके ओटीटी रिलीज का भी इंतजार कर रहे है। इसी बीच उन लोगों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
ओटीटी पर कब रिलीज होगी Ek Deewane Ki Deewaniyat?
जल्द ही फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी। हर्षवर्धन की फिल्म को ‘दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यूज मिल रहे हैं। रिपोर्ट की माने तो फिल्म रिलीज के 45 से 60 दिनों के अंदर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है। हालांकि इसको लेकर अभी तक मेकर्स ने ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं दी है।
बॉक्स ऑफिस पर इतनी की कमाई
फिल्म आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘थामा’ से टकराने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। पहले ही दिन फिल्म ने 8.50 करोड़ से ओपनिंग की। ये हर्षवर्धन राणे के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड्स पर और भी बेहतर कमाई करेगी।



