केंद्र सरकार ने ‘एक देश एक चुनाव’ के लिए आठ सदस्यीय समिति का गठन किया है। कानून मंत्रालय ने इसे लेकर एक अधिसूचना भी जारी की है। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय हित में देश में एक साथ चुनाव कराना वांछनीय है। ऐसे में भारत सरकार एक साथ चुनाव कराने के मुद्दे की जांच करने के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन करती है।
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बने अध्यक्ष
8 सदस्यीय समिति में केंद्रीय गृह मंज्ञी अमित शाह, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और गुलाब नबी आजाद भी शामिल हैं। बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।