HaridwarBig News

ई-रिक्शा चालक की बेरहमी से हत्या : पन्नी में मिला शव, इलाके में मची सनसनी

E-rickshaw driver brutally murdered : रुड़की में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. रसूलपुर फोरलेन के किनारे रविवार को एक ई-रिक्शा चालक का शव काली पन्नी में मिला. बताया जा रहा है युवक शुक्रवार से ही लापता चल रहा था. घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है.

पन्नी में मिला ई-रिक्शा चालक का शव

मृतक की पहचान मुन्ना निवासी सुनहरा गांव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है मुन्ना क्षेत्र में ही ई-रिक्शा चलाता था. बताया जा रहा है युवक शुक्रवार से लापता चल रहा था. परिजनों ने युवक की तलाश की लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला.

हत्या की क्रूरता से कांपा इलाका

रविवार सुबह राहगीरों ने रसूलपुर फोरलेन के किनारे काली पन्नी में लिपटे शव को देखकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पन्नी खोली तो अंदर का दृश्य रौंगटे खड़े कर देने वाला था. युवक का सिर पत्थर से कुचला हुआ था और गले में बेल्ट बंधी हुई थी. हत्यारों ने शव की पहचान मिटाने के लिए तेजाब तक डाल दिया था.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में हत्या को किसी रंजिश या लूट की साजिश से जोड़कर देखा जा रहा है, हालांकि पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. मामले की जांच जारी है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button