Dehradunhighlight

सड़क हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक की रहस्यमयी मौत, जांच में जुटी पुलिस

देहरादून के किशन नगर चौक पर एक सड़क हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक की रहस्यमयी मौत हो गई. चालक की मौत के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.

ई-रिक्शा चालक की रहस्यमयी मौत

घटना 19 अप्रैल दोपहर करीब 3 बजे की है. जानकारी के अनुसार बल्लूपुर चौक से किशन नगर की ओर आ रहा एक ई-रिक्शा, पूजा की दुकान के सामने अचानक पलट गया और सड़क किनारे खड़ी एक कार से जा टकराया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ई-रिक्शा को मुस्तकीम (40) निवासी घंटाघर, चला रहे थे. हादसे के समय रिक्शा में दो अन्य सवारी भी मौजूद थी.

अचानक तबियत बिगाने के बाद चालक ने तोड़ा दम

हादसे में ई-रिक्शा चालक मुस्तकीम को हल्की चोटें आई थी. घायल चालक को उसके परिजन और ई-रिक्शा मालिक ने दून अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया. लेकिन उसी रात अचानक मुस्तकीम की तबीयत बिगड़ गई, आनन फानन में उसके परिजन उसे दोबारा दून अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में केवल मामूली खरोंचें दर्ज की और मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं बताया. ऐसे में शव का विसरा रासायनिक जांच के लिए सुरक्षित रख लिया गया है. मृतक मुस्तकीम के परिजनों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है. मृतक के परिजनों का कहना है कि मुस्तकीम की मौत सामान्य नहीं है और इसकी सच्चाई सामने आनी चाहिए.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button