Dehradunhighlight

उत्तराखंड : विजय संकल्प यात्रा में प्रदेश प्रभारी को आया गुस्सा, बोले-इनको लेकर कौन आया? VIDEO

bjp vijay sankalp yatra
देहरादून : भाजपा की विजय संकल्प यात्रा का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है। लेकिन, यात्रा से पहले संकल्प यात्रा में शामिल होने पहुंचे युवाओं ने जमकर उत्पात मचाया। बवाल इतना हुआ कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम को गुस्सा आ गया।

दुष्यंत गौतम का गुस्सा इस कदर था कि वो माइक से ही यह पूछने लगे कि इनको आखिर यहां कौन लेकर आया है? उन्होंने युवाओं को अनुशासन में रहने की हिदायद भी दी, लेकिन वो तब भी नहीं मानें और हंगामा करते रहे। विजय संकल्प यात्रा का दूसरा चरण गढ़वाल मंडल में देहरादून से शुरू किया गया।

आयोजन में बड़ी संख्या में भीड़ भी जुटी, लेकिन फिर अचानक हुए बवाल ने सबकुछ गड़बड़ कर दिया। प्रदेश प्रभारी के साथ अन्य पदाधिकारी भी युवाओं को व्यवस्था बनाने के लिए कहते रहे, लेकिन युवा हंगामा करते रहे।

https://youtu.be/yKqsDMR3H_g

Back to top button