देहरादून से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। डंपर स्कूटी सवार को रौंदता हुआ चला गया। हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
डंपर ने स्कूटी सवार को रौंदा
जानकारी के मुताबिक हादसा रविवार देर शाम कुंजा में गुर्जर बस्ती के पास हुआ। बताया जा रहा है स्कूटी सवार पांवटा साहिब की तरफ जा रहा था। जैसे ही उसकी स्कूटी गुर्जर बस्ती कुंजा के पास पहुंची डंपर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी चालक डंपर के नीचे आ गया।
व्यक्ति की दर्दनाक मौत
घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अमरीक सिंह (48) के रूप में हुई। बताया जा रहा है वह गुरुद्वारा पांवटा साहिब का सेवादार था।
ड्राइवर की तलाश जारी
जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी ने बताया कि डंपर चालक कुछ ही दूरी पर अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। मौके से डंपर को कब्जे में ले लिया है। डंपर में मिक्चर भरा हुआ था। फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है। आरोपी को जल्द ही अरेस्ट किया जाएगा।