पौड़ी में आपसी रंजिश के चलते एक ग्रामीण ने ग्राम प्रधान का हथोड़े से सिर फोड़ दिया. आनन-फानन में ग्राम प्रधान को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें ग्राम प्रधान की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से ही आरोपी फरार बताया जा रहा है.
ग्रामीण ने हथौड़े से फोड़ा ग्राम प्रधान का सिर
मामला पौड़ी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पलोटा गांव का है. जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह एक ग्रामीण प्रधान के गांव में काम से पहुंचा था. इस दौरान ग्राम प्रधान धीरेंद्र सिंह पंवार पर ग्रामीण ने हथौड़े से हमला कर दिया. प्रधान के सिर पर गहरी चोट आई हैं. आनन-फानन में प्रधान को अस्पताल में भर्ती कराया.
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने आरोपी सुधीर सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से ही आरोपी फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने अनुसार प्रथमदृष्ट्या मामला आपसी रंजिश का है.