Trending : तलाक, तलाक, तलाक… दुबई की प्रिंसेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर पति से लिया डाइवोर्स - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

तलाक, तलाक, तलाक… दुबई की प्रिंसेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर पति से लिया डाइवोर्स

Uma Kothari
2 Min Read
dubai princes shaikha mahra bint divorce from her husband

UAE के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (Mohammed Bin Rashid Al Maktoum) की बेटी व दुबई की प्रिंसेस शेखा माहरा बिन्त (Shaikha Mahra Bint) अपने पति से अलग हो गई है। ऐसे में राजकुमारी का तलाक लेने का तरीका थोड़ा कैज़ुअल था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपने पति शेख मना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना से तलाक लिया है।

dubai princes divorce

दुबई की प्रिंसेस ने पोस्ट शेयर कर तलाक का किया ऐलान

सोशल मीडिया पर दुबई की प्रिंसेस शेखा माहरा बिन्त (Shaikha Mahra Bint) ने एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने अपने पति शेख मना बिन मोहम्मद से तलाक की घोषणा की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “डियर हसबैंड… जैसा कि आप दूसरे लोगों संग बिजी होंगे। इसलिए मैं हमारे तलाक (Divorce) का ऐलान करती हूं। तलाक, तलाक, तलाक…टेक केयर। तुम्हारी एक्स वाइफ।”

बीते साल ही हुई थी शादी

आपको बता दें कि पिछले साल 27 मई को शेखा माहरा ने शेख मना बिन के साथ निकाह किया था। शादी के पांच महीने बाद माहरा ने प्रेंगनेंसी की अनाउंसमेंट की। उन्होंने इस्ट्राग्राम पर अल्ट्रासाउंड स्कैन की फोटो पोस्ट कर कैप्शन लिखा, “सिर्फ हम तीन।” ऐसे में अब तलाक के बाद उन्होंने एक और फोटो शेयर की है। जिसमें वो अपनी बेटी के साथ नजर आ रही है। उन्होंने इस फोटो को कैप्शन दिया, “सिर्फ हम दोनों।” बता दें कि दो महीन पहले ही बेटी का जन्म हुआ था।

dubai princes divorce

अकाउंट हो गया है हैक!

हालांकि कई लोग जो माहरा से जुड़े है ये दावा कर रहे हैं कि उनका अकाउंट हैक हो गया है। इसके साथ ही इस पोस्ट पर यूजर्स भी लगातार कमेंट कर रहे हैं। जहां कुछ लोग प्रिंसेस की हिम्मत की सराहना कर रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग उनके प्रति सहानुभूति प्रकट कर रहे हैं।

Share This Article