हरिद्वार जनपद के रुड़की में एक दवा कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। कर्मचारी के परिजनों ने एक युवती पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
उपचार के दौरान युवक की मौत
मिली जानकारी के अनुसार युवक मूल रूप से साहरनपुर का रहना वाला है। फिलहाल युवक रुड़की के सुनहरा निवासी मिथुन(26) रुड़की के रामनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक दवा कंपनी में काम करता था। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात युवक कंपनी से ड्यूटी कर कमरे पर लौटा था।
रात में अचानक उसकी तबियत बिगड़ी आनन फानन में परिजनों ने उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है।
युवती पर लगाया हत्या का आरोप
बुधवार सुबह युवक के परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने एक युवती पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर युवती के खिलाफ कार्रवाई कि मांग की।
जानकारी के मुताबक गंगनहर कोर्टवाली प्रभारी बीएल भर्ती ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। परिजनों कि तहरीर के आधार पर युवती से भी पूछताक की जाएगी।