International News

पीएम नेतन्याहू के घर पर ड्रोन से हमला, हिजबुल्लाह ने किया दावा, इजराइल ने जारी किया बयान

हिजबुल्लाह ने नेतन्याहू के घर पर ड्रोन से हमला करने का दावा किया है। इजराइल के कैसरिया इलाके में हिजबुल्लाह ने तीन ड्रोन से हमला किया है। बताया जा रहा है कि हिजबुल्लाह के इस हमले का असली टारगेट इस इलाके में मौजूद इसरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का निजी आवास था।

इजराइली सेना ने दो ड्रोन मार गिराए

हालांकि इजराइल ने हिजबुल्लाह के दो ड्रोन के मार गिराया है। लेकिन एक ड्रोन ने कैसरिया में एक बिल्डिंग को हिट किया है। आईडीएफ के मुताबिक इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के मुताबिक इजराइली सेना ने दो ड्रोन मार गिराए हैं और स्थिति की जांच की जा रही है।

इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय का बयान

वहीं कैसरिया में ड्रोन हमले को लेकर इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बयान भी जारी किया गया है। बयान में कहा गया है कि बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी हमले के दौरान कैसरिया वाले आवास पर नहीं थे। हिजबुल्लाह के ड्रोन हमले में पीएम आवास को निशाना बनाने की कोशिश थी, हिजबुल्लाह के ड्रोन जैसे ही इलाके मे घुसे सायरन बजने लगा जिसके बाद इजराइली सेना ने हेलीकॉप्टर से ड्रोन को निशाना बनाया।

Back to top button