Dream Girl 2 Box Office Prediction: बॉलीवुड के अभिनेता आयुष्मान खुराना ने साल 2019 में फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में पूजा बनकर लोगों का दिल जीत लिया था। दशकों द्वारा फिल्म में पूजा के किरदार को खूब पसंद किया गया था।
ऐसे में चार साल बाद पूजा दोबारा से लोगों के दिलों की घंटी बजाने आ गई है। फिल्म ‘Dream Girl 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। ऐसे में फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन सामने आया है।

एडवांस बुकिंग में फिल्म का कलेक्शन
ड्रीम गर्ल २ ने एडवांस बुकिंग मेइन काफी टिकट बेचे। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म पहले दिन कितना कलेक्शन करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुष्मान खुराना की इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग 1 लाख 14 हजार 733 टिकट बेचे। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 3.13 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

पहले दिन ‘Dream Girl 2’ का कलेक्शन
फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो अनन्या पांडेय की ये फिल्म पहले दिन 9-10 करोड़ का बिज़नेस कर सकती है। जोकि काफी अच्छी ओपनिंग है।
आयुष्मान की फिल्म के साथ नुसरत भरुचा की फिल्म अकेली भी रिलीज़ हुई है। इसके अलावा वीकेंड्स में फिल्म अकेली ,ड्रीम गर्ल २, सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय की ‘omg 2’ में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

फॅमिली एंटरटेनर है ‘ड्रीम गर्ल 2’
फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है। फिल्म को ट्वीटर पर अबतक पॉजिटिव रिव्यु ही मिल रहा है। लोग फिल्म में आयुष्मान की एक्टिंग की तारीफ कर रहे है।
साथ ही फिल्म को फॅमिली एंटरटेनर बता रहे है। फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ परेश रावल, राजपाल यादव, अन्नू कपूर, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह और विजय राज जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल है। फिल्म में आयुष्मान के अपोजिट अनन्या पांडे को लिया गया है।