ChamoliBig News

Dream 11 की लत ने व्यक्ति को पहुंचाया सलाखों के पीछे, पैसे खत्म होने के बाद चोरी किया था मोबाइल

ड्रीम 11 की लत ने एक व्यक्ति को इस तरह कंगाल किया की पैसे खत्म होने पर व्यक्ति ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। अब आरोपित को चमोली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Dream 11 की लत ने बनाया आरोपी

आरोपित की पहचान प्रेम सिंह (45) हाल निवासी पंचवटी होटल जोशीमठ के रूप में हुई है। बता दें व्यक्ति को ड्रीम इलेवन में पैसा लगाने की लत लग गई थी। लगातार गेम खेलने से वह सारा पैसा इसमें लगा चुका था। पैसे खत्म होने के चलते उसने एक महिला का मोबाइल चोरी कर लिया। जिसे बेचकर वह ड्रीम इलेवन में पैसा लगाना चाहता था।

पैसे खत्म होने के बाद चोरी किया था मोबाइल

पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक कमल सिंह ने मामले को लेकर तहरीर दी थी। कमल सिंह ने बताया कि शनिवार को नृसिंह मंदिर मार्ग पर उसकी पत्नी सतेश्वरी देवी के हाथ से एक व्यक्ति मोबाइल छीनकर भाग गया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाते हुए पूछताछ शुरू की।

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

पुलिस ने रविवार को आरोपी को नगर से ही गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी किया मोबाइल भी बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो पिछले दो साल से ड्रीम इलेवन में पैसे लगा रहा है। अब तक वह इसमें करीब दो लाख रुपए लगा चुका है। बता दें आरोपित पंचवटी होटल में नौकरी करता था।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button