Dehradun

दून के मोहित को मिला मिलेनियम ब्रिलियंस बेस्ट फैशन फोटोग्राफर अवॉर्ड, इमरान हाशमी ने किया सम्मानित

फैशन और फोटोग्राफी की दुनिया में देहरादून का नाम रोशन करते हुए, मोहित गोयल फोटोग्राफी के संस्थापक मोहित गोयल को ‘मिलेनियम ब्रिलियंस बेस्ट फैशन फोटोग्राफर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. दिल्ली में आयोजित इस भव्य अवॉर्ड नाइट में बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की मौजूदगी ने कार्यक्रम की शोभा और बढ़ा दी.

दून के मोहित को मिला मिलेनियम ब्रिलियंस बेस्ट फैशन फोटोग्राफर अवॉर्ड

समारोह में फैशन, रियल एस्टेट, सोशल इंफ्लुएंसर, मीडिया, कोरियोग्राफर्स जैसे विविध क्षेत्रों के प्रतिभागियों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए ट्रॉफियां प्रदान की गई. मोहित गोयल को यह सम्मान उनकी फोटोग्राफी की कला और सालों की मेहनत के लिए मिला है.

23 वर्षों से फोटोग्राफी के क्षेत्र में सक्रिय हैं मोहित

मोहित पिछले 23 वर्षों से फोटोग्राफी के क्षेत्र में सक्रिय हैं और उन्हें फैशन, लाइफस्टाइल, लैंडस्केप तथा वीवीआईपी इवेंट फोटोग्राफी में गहरी विशेषज्ञता प्राप्त है. उनका स्टूडियो “गोयल स्टूडियोज़”, जो सन 1932 में स्थापित हुआ था, देहरादून के राजपुर रोड पर, सेंट जोसफ स्कूल के पास स्थित है. यह स्टूडियो दून का सबसे पुराना स्टूडियो है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button