Big NewsBusinessNational

डॉलर के मुकाबले रुपया धड़ाम, रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

rupee vs dollor

 

भारतीय रुपया 19 जुलाई, मंगलवार को पहली बार 80 रुपये प्रति डॉलर के स्तर तक गिर गया। यह रुपये का सार्वकालिक निचला स्तर है। देश के इतिहास में डॉलर के मुकाबले रुपया पहले कभी इतने निचले स्तर पर नहीं आया।  पिछले कुछ दिनों से रुपये में जैसी लगातार गिरावट देखी जा रही थी, उसके बाद यह आशंका लगभग विश्वास में बदल गई थी कि रुपया 80 डॉलर के पार पहुंच जाएगा।

पिछले सत्र में रुपया 79.97 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था। इसके मुकाबले आज यह 79.98 डॉलर प्रति रुपये के मूल्य पर खुला। हालांकि, इसके तुरंत बाद ही गिरकर 80.05 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया।

आम जनता पर महंगाई का बोझ, अब दही, लस्सी पर भी लगी GST, पढ़िए पूरी लिस्ट

पिछले एक महीने में रुपया 2 फीसदी से भी ज्यादा टूट चुका है वहीं एक साल में रुपया डॉलर के सामने एक साल में 7.4 फीसदी नीचे गिर गया है। बाजार विश्लेषकों ने शॉर्ट टर्म में डॉलर-रुपये का हाजिर भाव 79.79 और 80.20 के दायरे में रहने की उम्मीद जताई है।

Back to top button