Highlight : उत्तराखंड : DM के सख्त निर्देश, अगर नहीं किया ऐसा तो निरस्त करेंगे लाइसेंस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : DM के सख्त निर्देश, अगर नहीं किया ऐसा तो निरस्त करेंगे लाइसेंस

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
2022 Assembly Elections

2022 Assembly Elections

हल्द्वानी: विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिये नैनीताल जिला प्रशासन सख्त हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अल्टीमेटम जारी कर दिया है। अगर तय समय पर शस्त्र धारकों ने शस्त्र जमा नहीं किये तो, शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो, इसके लिये शस्त्र जमा कराना अनिवार्य है। जिले में करीब 60 फीसदी शस्त्र जमा करवा दिये गए हैं जबकि 40 फीसदी शस्त्र जमा होने बाकी हैं। नैनीताल जिले में कुल 8000 शस्त्र हथियार हैं, जिसमें 6000 शस्त्र पुलिस क्षेत्र में हैं और 2000 के करीब राजश्व क्षेत्र में, इस सप्ताह के अंदर यदि शस्त्र धारकों ने शस्त्र जमा नहीं करवाये तो लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही शुरू की जायेगी।

शराब का प्रयोग ना हो इसको देखते हुए हर विधानसभा में 6 एफएसटी की टीम लगाई गयी है। जिले के बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, इसके अलावा चुनाव आयोग ने ष्सी विजिलष्के नाम से एक एप लांच किया है, जिसमें जागरूक मतदाता आचार संहिता के उल्लंघन या चुनाव से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत कर सकते है।

Share This Article