Haridwarhighlight

कांवड़ मेले को लेकर DM और SSP ने किया स्थलीय निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने शनिवार को संयुक्त रूप से मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया.

कांवड़ मेले को लेकर DM और SSP ने किया स्थलीय निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान अधिकारी नहर पटरी बहादराबाद, धनौरी और कलियर होते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरे और यातायात, सुरक्षा, स्वच्छता व भीड़ नियंत्रण समेत अन्य व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

सिटी कंट्रोल रूम से की निगरानी

एसएसपी ने कहा कि मेला क्षेत्र में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहनी चाहिए और जिम्मेदार अधिकारी सतत निगरानी बनाए रखें. निरीक्षण के बाद दोनों अधिकारी सिटी कंट्रोल रूम पहुंचे, जहां उन्होंने सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे मेला क्षेत्र की रियल टाइम मॉनिटरिंग की.

ये भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा 2025 : कांवड़ मार्ग पर अब हर दुकान पर लगेगा मालिक का नाम, पहचान छिपाई तो…

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button