highlightUttarkashi

कोरोना से निपटने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने दिए 21 लाख

breaking uttrakhand newsउत्तरकाशी: कोरोना से निपटने के लिए सरकार ने विधायकों से अपनी विधायक निधि से 15-15 लाख रुपये देने को कहा था, जिसके बाद कई विधायकों ने अपनी विधायक निधि से 15-15 लाख रुपये दे भी दिए हैं। इस बीच उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने भी कोरोना से बचाव के लिए 21 लाख रुपये देकर नई पहल की है। उन्होंने अपने जिला पंचायत वार्ड समेत विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को सैनिटाइजर और मास्क भी बांटे हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने जनता से कोरोना वायरस की चेन तोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार लाॅकडाउन किया हुआ है। सभी को इसका पालन करना चाहिए। लोगों को अपने घरों में अपने परिवार के साथ उनकी सुरक्षा के लिए रहना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को सरकार के आदेशों को सख्ती से पालन करवाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि जिले में कोराना से लड़ने की पूरी तैयारी है।

Back to top button