पंखे के सामने सोने की बात को लेकर पिता ओर पुत्र के बीच विवाद हो गया। मामूली सी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया की पिता के हाथ में रखा चाकू उनके बेटे के सीने में लग गया। परिजन जैसे ही युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
पंखे के सामने सोने के लिए पिता-पुत्र के बीच हुआ विवाद
मामला उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज का है। लालपुर निवासी सलविंदर सिंह अपनी पत्नी सतनाम कौर के साथ पिछले कई सालों से नानकमत्ता साहिब में सेवादारों के आवास में रहकर सेवादारी करता है। सलविंदर सिंह का बेटा दलजीत सिंह (35) भी पिछले कुछ महीनों से गुरुद्वारे के लंगर में सेवा कर रहा था।
धारदार हथियार से उतारा बेटे को मौत के घाट
पिता ओर बेटे के बीच देर रात आवास के बरामदे में पंखे के सामने सोने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट तक बात पहुंच गई। इस दौरान पिता के हाथ में रखा चाक़ू दलजीत के सीने में लग गया। जिसके बाद दलजीत गंभीर रूप से घायल हो गया।
युवक के परिजन दलजीत को नागरिक चिकित्सालय खटीमा लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मृतक के छोटे भाई गुरजीत सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष गौरव ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।