दिलजीत दोसांझ का दिल लुमिनाटी टूर चल रहा है। इस टूर के जरिए देश के साथ-साथ दुनियाभर में उनके कॉन्सर्ट आयोजित किए गए हैं। जिसमें कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका आदि बड़े देश शामिल है। आज कल भारत के शहरों में सिंगर का टूर चल रहा है।
दिलजीत के देश में कॉन्सर्ट की शुरुआत 28 अक्टूबर को दिल्ली से हुई। जिसके बाद उन्होंने अलग-अलग शहरों में परफॉर्म किया। जिसमें हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, बेंगलुरू और कोलकाता आदि शहर शामिल है। हाल ही में चंडीगढ़ में हुए कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर ने एक बड़ा फैसला लिया है।
दिलजीत दोसांझ भारत में क्यों नहीं करेंगे परफॉर्म?
चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में 15 दिसंबर को Diljit Dosanjh का कॉन्सर्ट हुआ। इस दौरान उन्होंने एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि वो भारत में कॉन्सर्ट नहीं करेंगे। इस ऐलान के पीछे उन्होंने वजह भी बताई। उन्होंने अल्टीमेटम दिया है कि जब तक भारत में कॉन्सर्ट के लिए बुनियादी ढांचें तैयार नहीं होंगे, तब तक वो देश में कॉन्सर्ट नहीं करेंगे।
क्यों इंडिया में परफॉर्म नहीं करेंगे दिलजीत
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी दिलजीत के इस बयान का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दिलजीत कहते नजर आते हैं कि, “मैं डेजिग्नेटेड ऑफिसर्स को बताना चाहता हूं कि भारत के पास लाइव शो के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है. यह एक बड़ा रेवेन्यू जनरेट करने वाला स्पेस होता है और कई लोगों को रोजगार देता है. प्लीज इसपर फोकस करें। मैं बीच में एक स्टेज सेटअप करने की कोशिश करूंगा, जबकि भीड़ उसके चारों ओर डिस्ट्रिब्यूट हो। जब तक भारत के हालात नहीं सुधरेंगे मैं यहां शो नहीं करूंगा. हमें परेशान करने की बजाय बुनियादी ढांचों की सुधार की जाए।”