गदरपुर मटकोटा मार्ग की जर्जर हालत के चलते आए दिन सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। शुक्रवार को मार्ग में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर
बताया जा रहा है ट्रैक्टर चालक गड्ढे से बचने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर के साथ ही पलट गया। हादसे में चालक 20 मिनट तक ट्रैक्टर के नीचे ही दबा रहा। राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला ओर इलाज के लिए रुद्रपुर जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां ड्राइवर की हालत नाजुक बनी हुई है।
पूर्व में भी हो चुके हैं मार्ग में कई हादसे
मामले को लेकर दिनेशपुर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष काबल सिंह विर्क का कहना है कि आए दिन मटकोटा गदरपुर मार्ग में सड़क की जर्जर हालत के कारण हादसे होते रहते हैं। जिसमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। बावजूद इसके प्रशासन इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है।