- Advertisement -
टिहरी : घनसाली विधानसभा क्षेत्र के बासर खावाडा मार्ग पर छतियारा के ग्रामीणों ने सड़कों का डामरीकरण ना होने के कारण यूकेडी अध्यक्ष कमल दास की अगुवाई में सड़क के खाली गड्ढों पर धान की रोपाई की औऱ रोष व्यक्त किया। सड़क की खस्ता हालत को लेकर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के सीजन में सड़कों के खाली गड्ढों पर पानी भर जाता है जिस कारण आवाजाही करने में आम जनता समेत वाहन चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कभी भी इस सड़क में हादसा हो सकता है। ये खस्ता हालत सड़कें हादसे को न्यौता दे रही है। इस संदर्भ में कई बार सड़कों का डामरीकरण कराने के लोक निर्माण विभाग और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के सम्मुख प्रस्तुत कराई गई। इसके बावजूद सड़कों की हालत दुरुस्त नहीं हो पाई है यदि भविष्य में कोई दुर्घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की होगी।
यूकेडी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर तत्काल खराब सड़कों का डामरीकरण का आंकलन नहीं किया जाता है तो यूकेडी पार्टी अध्यक्ष कमल दास के नेतृत्व में सभी क्षेत्रीय संगठन लोक निर्माण विभाग कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।