देहरादून: पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्हें राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (रि.) ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ आठ मंत्रियों ने भी शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे।
सीएम धामी शपथ ग्रहण के बाद सीधे अपने आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी मां का आशीर्वाद लिया। इस दौरान लोगों ने फूलों से उनका स्वागत किया। सीएम धामी ने आवास पर पहुंचते ही सबसे पहले अपनी मां के पैर छुए। मां ने भी बेटे को दुलारते हुए उनके सिर पर हाथ रखा और आशीर्वाद दिया।