धामी cabinet meeting की अहम बैठक आज है। सीएम धामी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में आज कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। बैठक सचिवालय सुबह 11.30 बजे से शुरू होगी।
Uttarakhand cabinet meeting की अहम बैठक आज
बृहस्पतिवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होगी। आज होने वाली बैठक में विभिन्न विभागों के अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।
सचिवालय में सुबह 11.30 बजे से होगी cabinet meeting
बैठक सचिवालय में सुबह 11.30 बजे से होगी। बैठक में माध्यमिक शिक्षा विभाग में बीआरसी व सीआरसी के 955 पदों को आउटसोर्स भरने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही कैबिनेट में गौशालाओं के संचालन की नियमावली भी आ सकती है।
Cabinet meeting में फिर उठ सकता है एसीआर का मुद्दा
आज होने वाली cabinet meeting में मंत्रियों को सचिवों की एसीआर लिखने का अधिकार दिए जाने का मामला फिर उठ सकता है। पिछली कैबिनेट बैठक में इसका मुद्दा सतपाल महाराज ने उठाया था। जिसके बाद सीएम धामी ने मुख्य सचिव को इसका प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में लाने के निर्देश दिए थे।
इसके साथ ही विधानसभा में भर्ती सेवा नियमावली में संशोधन प्रस्ताव पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है। स्वरोजगार के लिए महिलाओं को सस्ती दरों पर लोन, अंत्योदय राशनकार्ड धारकों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर चीनी व नमक के प्रस्ताव पर भी विचार होने की संभावना है।