उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है। इस बैठक में कई फैसलों पर मुहर लगी है।
कैबिनेट ने जसपुर तहसील के 19 राजस्व गांवोंं को काशीपुर तहसील में शामिल किए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है।
कैबिनेट ने परिवहन विभाग की नई नियमावली को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही केदारनाथ धाम में कुछ भवनों को दो मंजिला बनाने की मंजूरी दे दी गई है।
कैबिनेट ने जायका प्रोजेक्ट के तहत 70 पदों के सृजन को मंजूरी दी है। इसके साथ ही राजस्व विभाग में यूपी से विभाजन के दौरान उत्तराखंड आए 7 संग्रह अमीनों की पदोन्नति पर भी कैबिनेट ने मुहर लगा दी है।
धामी कैबिनेट ने उत्तराखंड बोर्ड के कक्षा 1 से 12 तक के सिलेबस में स्वास्थ्य और स्वच्छता को शामिल करने पर मुहर लगाई है।
टिहरी के घनसाली में बादल फटा, फसलों को भारी नुकसान
इसके साथ ही एक साल पहले परिवहन विभाग में चयनित हुए 24 अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग को कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी है।
राज्य के स्वास्थय विभाग में तैनात रहे 1662 आउटसोर्स कर्मियों की फिर से बहाली को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इन्हें कोरोना काल में नौकरी पर रखा गया था और बाद में सेवा से हटा दिया गया था।
धामी कैबिनेट ने उत्तराखंड के लिए अगले 5 सालों में इनकम दोगुनी करने के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति को भी मंजूरी दी है।