उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने आज हल्द्वानी पहुंचे। जहां उन्होंने आम जनता के साथ जन संवाद किया। इस दौरान लोगों ने डीजीपी के सामने कई सुझाव और शिकायतें भी रखी। जिसके बाद मीडिया से मुखातिब हुए डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि साइबर क्राइम और गंभीर अपराधों में अंकुश और बढ़ते नशे पर रोक लगाने सहित यातायात को लेकर कई प्रकार के सुझाव मिले हैं। जिस पर पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई करेगी।
50 करोड़ की चोरी पर डीजीपी ने कह दिया ये
बीते कई दिनों से उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक एक चोरी की खूब चर्चाएं हो रही हैं। नैनीताल की पहाड़ियो में स्थित एक कोठी से पचास करोड़ नगदी चोरी होने की बात चर्चाओं का विषय बनी हुई है। हल्द्वानी में आज डीजीपी ने इस बारे में कहा कि फिलहाल इस मामले में उन्हे किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं मिली है।
पुलिस को नहीं मिली कोई शिकायत
उनके पास भी उड़ती-उड़ती हुई खबरें आई हैं। अगर कोई बड़ी घटना होती है तो सबसे पहले पुलिस के पास शिकायत आती है। लेकिन 50 करोड़ चोरी होने की कोई भी सूचना पुलिस के पास नहीं आई है। डीजीपी का कहना है कि नैनीताल पुलिस के पास या उनके पास कोई भी लिखित शिकायत नहीं आई है। जब तक शिकायत नहीं मिलती कुछ कहना उचित नहीं है।