National : ऊंचे पहाड़ी इलाकों में पायलटों के लिए DGCA ने जारी किए नए नियम, हादसों के बाद लिया फैसला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ऊंचे पहाड़ी इलाकों में पायलटों के लिए DGCA ने जारी किए नए नियम, हादसों के बाद लिया फैसला

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
national news

हिमालय के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हेलीकॉप्टर पायलटों के लिए डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं। जिसके तहत अब पायलटों को एक अतिरिक्त हिल चेक की ट्रेनिंग दी जाएगी और फिर सख्ती से इन गाइडलाइंस को लागू किया जाएगा। ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हेलीकॉप्टर हादसों के बाद और चारधाम यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। 

हेलीकॉप्टर हादसों के बाद लिया फैसला

जानकारी के अनुसार पहाड़ों में हो रहे हेलीकॉप्टर हादसों को देख फैसला लिया गया है। जिसके तहत सुरक्षा उपायों के लिए हिमालय क्षेत्र में हेलीकॉप्टर उड़ाने वाले पायलटों को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए डीजीसीए ने नए नियम जारी किए हैं।  

श्रद्धालुओं की सुऱक्षा के लिए फैसला

 चारधाम यात्रा पर हर साल लाखों तीर्थयात्री केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री तीर्थ के दर्शन करने आते हैं। ये चारो तीर्थस्थल काफी ऊंचाई पर स्थित हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से इन चारधाम की यात्रा करते हैं। काफी ऊंचाई पर होने के चलते यहां तेजी से मौसम बदलता है। यही वजह है कि कई हादसों के बाद डीजीसीए ने ट्रेनिंग में अतिरिक्त सुरक्षा उपाय जोड़ने का फैसला किया है।

TAGGED:
Share This Article