जूनियर एनटीआर(Jr NTR) और जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) की फिल्म ‘देवरा- पार्ट 1′(Devara) सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म कल यानी 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में जमकर टिकट बेचे है।
कहा जा रहा है कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने वाली है। खबरों की माने तो फिल्म दुनियाभर में पहले दिन 100 करोड़ का आंकड़ा(Devara Box Office Day 1 Prediction) पर करने वाली है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में फिल्म ने 65-70 करोड़ रुपए की कमाई करने की उम्मीद है। तो वहीं कर्नाटक से फिल्म 10 करोड़ के करीब कमाई कर सकती है। इसके अलावा नॉर्थ इंडियन और बाकी जगह फिल्म 11-12 करोड़ कलेक्शन कर सकती है।
वर्ल्डवाइड ओपनिंग में इन फिल्मों को देगी मात (Devara Box Office Day 1 Prediction)
खबरों की माने तो पहले दिन देशभर में देवरा-पार्ट 1 90-95 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी। तो वहीं विदेशों में फिल्म 45 करोड़ के करीब कमाई कर सकती है। इस तरह फिल्म वर्ल्डवाइड 131-137 करोड़ के बीच ओपनिंग कर सकती है। अगर फिल्म का कलेक्शन इतना जाता है तो ये विजय की गोट का पहले दिन का कलेक्शन (101.78 करोड़) और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 (86.50 करोड़) के कलेक्शन को पीछे छोड़ देगी।
‘कल्कि 2898 एडी का तोड़ेगी रिकॉर्ड?
ऐसे में अब देखना ये है कि फिल्म पहले दिन कितने करोड़ से ओपनिंग करती है। देवरा-पार्ट 1 कल्कि 2898 एडी का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी? बता दें कि कल्कि 2898 इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म है। फिल्म ने दुनियाभर में 191 करोड़ की ओपनिंग की थी। ऐशे में देखना ये है कि एनटीआर की फिल्म ये रिकॉर्ड तोड़ पाएगी कि नहीं।