दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली में घने कोहरे की स्थिति के बीच दिल्ली हवाई अड्डों के अधिकारियों की तरफ से एक एडवाइजरी जारी की गई है। अधिकारियों के मुताबिक, घने कोहरे के कारण कुछ फ्लाइट प्रभावित हो सकती हैं। दिल्ली एयरपोर्ट GMR ने कहा कि जो उड़ाने सीएटी III के अनुरुप नहीं होंगी वे प्रभाविक होंगी।
फिलहाल दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंडिंग और टेकऑफ जारी है। इनमें उन्हीं फ्लाइट को शामिल किया गया है जो सीएटी III के अनुरुप नहीं है। ऐसी फ्लाइट अपने तय समय के हिसाब से प्रभावित हो रही है। आज घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी जीरो है। इसी वजह से पायलटों को दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे पर टेक ऑफ और लैंडिंग में मुश्किल हो रही है।
सभी यात्री टाइम टेबल पर नजर रखें
कुछ फ्लाइट्स को दिल्ली एयरपोर्ट पर कैंसिल कर दिया गया है। एयरलाइंस कंपनियों की ओर से कहा गया है कि इस समय सफर करने वाले सभी यात्री अपने-अपने फ्लाइट के टाइम टेबल पर नजर जरुर रखें। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही मौसम बना रहा तो कम विजिबिलिटी में उड़ानों को रद्द भी किया जा सकता है। वहीं सड़कों पर भी गाड़ियों की स्पीड में भी घने कोहरे के कारण कमी आई है। मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
सीएटी III (CAT III) क्या है?
बता दें कि सीएटी III (CAT III) एक प्रकार की विमान अप्रोच प्रणाली है। ये खराब मौसम में फ्लाइट को सुरक्षित रुप से रनवे पर उतारने में मदद करती है। इसका इस्तेमाल विशेष रुप से घने कोहरे या बारिश के मौसम में फ्लाइट्स को उतारने के लिए डिजाइन किया गया है।