नोएडा, ग्रेटर नोएडा के सैकड़ों गांवों के किसानों ने आज दिल्ली संसद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। किसानों के प्रदर्शन के चलते नोएडा और दिल्ली में कई मार्गों पर यातायात प्रभावित हो रहा है। सड़कों पर लंबे जाम के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा के सैकड़ों गांवों के किसान अपने परिवार के लिए भूमि मुआवजे में बढ़ोतरी और बेहतर पुनर्वास सुविधाओं की मांग को लेकर आज दिल्ली में संसद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।
धारा 144 हुई लागू
डीआईजी, अपर.सीपी, शिवहरि मीना ने कहा, धारा 144 लागू कर दी गई है और सभी सीमाओं को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। सभी सीमाओं पर भारी सुरक्षा तैनाती की गई है। लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए व्यवस्था की गई है। सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।
राकेश टिकेत भी प्रदर्शन में शामिल
अपनी कई मांगों को लेकर यूपी के किसानों ने दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर से संसद की ओर मार्च किया। नोएडा से दिल्ली जाने वाला रुट किसानों ने जाम कर दिया है। महामाया फ्लाईओवर के नीचे हजारों किसान इकट्ठा है। दिल्ली जाने के लिए हजारों किसान कोशिश में लगे हैं। पुलिस प्रदर्शनकारी किसानों को रोका है। प्रदर्शन में शामिल होने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के राकेश टिकैत भी पहुंचे हैं।