दिल्ली की वायु एक बार फिर खराब हो गई है। एक्यूआई 400 पार पहुंच गया है। हवा एक बार फिर गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। अधिकारियों ने प्रदूषण के गंभीर बिगड़ते स्तर को देखते हुए ग्रेप चार की पाबंदियां लागू कर दी हैं। grap 4 लागू होने से स्कूलों में छुट्टी हो सकती है।
एक तरफ दिल्ली में प्रदूषण है तो दूसरी तरफ हल्के कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है। ज्यादातक इलाकों में एक्यूआई 400 के पार है। जिसके बाद ग्रेप 4 की पाबंदियां लागू की गई हैं।
grap 4 के बाद इन पर रहेगी रोक
ऐसे में दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 5वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। 10वीं और 12वीं को छोड़कर बाकी सभी कक्षाएं हाइब्रिड मोड में चलेंगी। राजमार्ग व फ्लाईओवर समेत सार्वजनिक व निजी निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी। दिल्ली में गैर जरुरी सामान लाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर भी रोक रहेगी।
ट्रकों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक
इसी के साथ दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी। केवल जरुरी सामान लेकर आने वाले ट्रकों व एलएनजी, सीएनजी व इलेक्ट्रिक ट्रकों को आने की अनुमति रहेगी। प्रदूषण फैलाने नाले ट्रक, वाणिज्यिक चार पहिया वाहनों पर भी प्रतिबंध।दिल्ली में पंजीकृत मध्यम व भारी डीजल मालवाहनों पर भी प्रतिबंध। सरकारी और निजी ऑफिस में 50% कर्मचारियों के लिए घर से काम करने के निर्देश।