देहरादून : जांच में लापरवाही बरतना चौकी इंचार्ज को भारी पड़ गया। डीजीपी अशोक कुमार ने लापरवाही बरतने पर आइएसबीटी चौकी इंचार्ज हर्ष अरोड़ा को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही डीजीपी ने देहरादून एसएसपी को मामले की निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि शुक्रवार को दोखम तिब्बतन फाउंडेशन का प्रतिनिधिमंडल डीजीपी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी को फाउंडेशन की आरकेडिया ग्रांट स्थित भूमि पर भूमाफिया की ओर से अतिक्रमण कर कब्जा करने और भूमि पर रखे गए चौकीदार और उसकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करने संबंधी शिकायती पत्र दिया। प्रतिनिधिमंडल पूर्व में भी शिकायती प्रार्थना पत्र डीजीपी को सौंप चुका है। लेकिन इस मामले में आइएसबीटी चौकी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। डीजीपी ने दोखम तिब्बतन फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल को उनकी संस्था की भूमि व भवनों को सुरक्षित करने और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
वहीं एसएसपी ने मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस को आदेश दिए। जिसके बाद आरोपित सुरेश चंद्र माथुर व उसके बेटे शिवांग माथुर, विवेक व 10-12 अन्य व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।